औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- विधानसभा चुनाव के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी सहित सभी नियुक्त मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर पहुंचकर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपयोग में लाए जा रहे ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रदर्शन, डेमो पो...