बेगुसराय, नवम्बर 6 -- गढ़पुरा ,एक संवाददाता। बखरी विधानसभा के गढ़पुरा प्रखंड के मतदाताओं की जागरूकता मतदान के दिन देखा गया। जिसमें सबसे एक्टिव महिला मतदाताओं को देखा गया कि सुबह 6:30 बजे से मतदान केंद्र पर पहुंच गई और अपने से लाइन लगाकर खड़ी हो गई। प्रखंड के कुल 76246 मतदाता में पुरुष मतदाताओं की संख्या 40454 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 35792 है। इनके द्वारा किए गए मतदान में महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरुष मतदाताओं से हमेशा आगे रहा है। वोटिंग में 9 बजे सुबह के मतदान के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रुम से लिए गए आंकड़े में बताया गया कि 16.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरुष मतदाता 14.89 प्रतिशत वोट डाले थे। जबकि महिला मतदाता का 17.37 प्रतिशत मतदान की थी। महिलाओं का प्रतिशत यही नहीं रुका और 11 बजे तक के मतदान में भी आगे रही। जिसम...