बक्सर, नवम्बर 7 -- चर्चा जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में वोट का प्रतिशत बढ़ा है समीकरण को आधार बना जीत को सुनिश्चित बताया जा रहा है बक्सर/चौसा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों के जीत-हार के दावे शुरू हो गये है। बक्सर जिले के सभी चारों विधानसभा सीटों के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा क्रमशः अपनी अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। मतदान समाप्त होने के बाद गुरुवार की शाम से ही एक तरफ जहां बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर सुरक्षित सीट पुनः फतह करने के लिए निवर्तमान विधायकों और उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को आधार बनाकर अपनी जीत को सुनिश्चित बताया जा र...