बक्सर, अक्टूबर 8 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में सभी कर्मियों का प्रशिक्षण आगामी 11 से लेकर 17 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम एमपी हाई स्कूल व नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित होगा। जिला प्रशासन की ओर से आदेश में कहा गया है कि यदि कोई भी कर्मी जिन्हें इस प्रशिक्षण में भाग लेना है। यदि वह भाग नहीं लेते है। उस परिस्थिति में उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन को लेकर यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण होता है। परंतु कई कर्मी जानबूझकर इस प्रशिक्षण में भाग नहीं लेते है। ताकि उनका नाम निर्वाचन प्रक्रिया से हटाया जाए। वह मतदान के दिन ड्यूटी नहीं कर सके। परंतु इस बार प्रशासन से सख्त र...