जहानाबाद, सितम्बर 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय मे सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी लोगों को निर्देश दिया कि वह मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान मतदाताओं से बातचीत करें और उनकी समस्याओं को जाने। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई वैसे व्यक्ति है जो मतदान को प्रभावित करते हैं या मतदाताओं को धमकाते हैं वैसे लोगों को चिन्हित करें। ताकि लोग भय मुक्त होकर मतदान कर सके। इसके अलावे अगर किसी मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है तो उसकी भी जानकारी दें ताकि उसका निदान चुनाव के पहले किया जा सके। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...