बगहा, नवम्बर 12 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रभावित करने में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा था। हालांकि तीनो को मतदान समाप्ति के बाद बांड बना कर छोड़ दिया गया । थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शेरहवा पंचायत के बहुअरवा खुर्द निवासी विवेक पड़ित व शेरहवा डकहवा निवासी दीनानाथ यादव को हिरासत में लिया गया। दोनों को 11 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद बांड बनाकर छोड़ दिया गया। वहीं सिसवा बहुअरवा गांव से पुलिस ने मोहम्मद बाबूजान नाम के एक व्यक्ति को रुपए बांटते हुए पकड़ा था।उसके पास से 3 हजार रुपए भी मिले थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद बाबूजान एक खास प्रत्याशी के पक्ष में रुपए बांट कर मतदान प्रभावित कर रहा था। मामले में कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ा गया था। वरीय अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की गई। गौरतलब...