लखीसराय, नवम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के प्रथम चरण में अब महज पांच दिन बाकी बचा है। प्रत्याशी जहां अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को गोल बंद करने में जुटे हैं। वहीं जिला प्रशासन जिले के दोनों विधानसभा में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हलसी प्रखंड के अंबेडकर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी बंदना पांडेय की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी एवं आशा कर्मी को संबोधित करते हुए बंदना पांडेय ने कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छे तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला र...