चम्पावत, जुलाई 29 -- चम्पावत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार चारों ब्लॉक में महज 0.49 फीसदी वोट का इजाफा हए है। मतदान प्रतिशत में मामूली बढ़त से प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई है। वर्ष 2019 में चारों ब्लॉक में 67.63 फीसदी वोट पड़े थे। इस बार 68.12 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है। चम्पावत जिले के चारों ब्लॉक में इस बार हुए पंचायत चुनाव के मत प्रतिशत में मामूली बढ़त हुई है। इससे प्रत्याशियों की धड़कों में इजाफा हो गया है। चम्पावत जिले में इस बार कुल 68.12 फीसदी मतदान हुआ। चारों ब्लॉक में 185550 में से 126403 महिला और पुरुष मतदाताओं ने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दिया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...