सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान में इस बार के विधानसभा चुनाव में जिलेभर में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह बता रही थीं कि लोकतंत्र का उत्सव अब वास्तव में जनभागीदारी का पर्व बन चुका है। प्रशासनिक तैयारी, बूथों पर उत्कृष्ट सुविधा और मतदाताओं की जागरूकता ने मिलकर इस ऐतिहासिक वृद्धि की कहानी लिखी है।जिला प्रशासन ने इस बार चुनाव को शत-प्रतिशत शांतिपूर्ण और सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी। मतदान से पहले जिले के हर प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक और स्कूल-कॉलेजों में वोटिंग अभियानों का आयोजन किया गया। अधिकारी स्वयं गांवों और वार्डों तक पहुंचे और मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदान केंद्रों की सूची समय से ...