जहानाबाद, सितम्बर 9 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के अंबेडकर नगर महादलित टोली में महिला केंद्रित योजनाओं एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी ने की। इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट शैलेश कुमार तथा जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम प्रियंका सिंह ने उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह निषेध, दहेज उन्मूलन, महिलाओं की मतदान में भागीदारी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, रेणु कुमारी ने माहवारी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किशोरियों एवं महिलाओ...