जहानाबाद, नवम्बर 12 -- ईवीएम मशीन के प्रयोग के बाद से वोटिंग परसेंटेज में आई थी कमी संतोष कुमार मनमोहन। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को हुए मतदान में रिकॉर्ड वोटिंग की गई। इस वर्ष के मतदान में पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस वर्ष 66 प्रतिशत 69 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह से मतदान में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मतदान में अचानक बढ़ोतरी को लेकर कई तरह से विश्लेषण किया जा रहे हैं। इस पर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। एनडीए कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मुख्य कारण महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक एवं मजदूरों का बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना है। सरकार द्वारा जीविका के माध्यम से 10000 रूपए की मदद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रूपया करना, बिजली...