अररिया, नवम्बर 5 -- अररिया, संवाददाता बिहार विधान सभा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम मतदाता जागरूता अभियान के तहत कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च की शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गई। इसमें बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी, समाहरणालय कर्मी, आईसीडीएस कर्मी, शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं आम नागरिक शामिल हुए। कैंडल मार्च समाहरणालय से शुरू होकर चांदनी चौक, टाउन थाना होते हुए पुन: समाहरणालय, अररिया में आकर समाप्त हुई। इस दौरान हाथों में मोमबत्तियां, तख्तियां और मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लेकर शांतिपूर्वक लोगों को मतदान के महत्व का संदेश दिया। 'मेरा वोट, मेरा अधिकार', 'पहले मतदान, फिर जलपान' जैसे नारे माहौल को जागरूकता से भरते रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चन्द्रशेखर यादव ने बताय...