जहानाबाद, नवम्बर 18 -- करपी, निज संवाददाता। दिव्यांग संघ अरवल के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने प्रेस बयान जारी कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी दिव्यांग जनों को एवं जिला प्रशासन को बधाई दी है। इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर इन्होंने कहा कि पहले मतदान में दिव्यांगों का मतदान प्रतिशत 40 प्रतिशत हुआ करता था। लेकिन, इस बार यह बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया। सभी पंचायत से लेकर जिला स्तर तक दिव्यांग जनों ने भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, दिव्यांग सशक्तिकरण सुरक्षा निदेशक माला कुमारी एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अतुल कुमारी को धन्यवाद दिया। इन्होंने जारी प्रेस बयान में जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सकारात्मक मतदाता जागरूकता अभियान दिव्यांग जनों के बीच चलाय...