भभुआ, अक्टूबर 31 -- जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान के लिए तैयार की है तिथिवार कार्य योजना अभियान में शामिल होंगे स्वास्थ, शिक्षा, आईसीडीएस के कर्मी व जीविका दीदी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस बार जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनावों की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान की तिथिवार कार्य योजना तैयार की है। इस महाअभियान के समन्वय की जिम्मेदारी डीएम ने आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी है। जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्र...