जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- इस बार अरवल में 5 लाख 24000 वोटर करेंगे मतदान - पिछले विधान सभा चुनाव में 55.36 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मतदान अरवल, निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव होना है। ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव से अधिक मतदान प्रतिशत के लिए जिला निर्वाचन को चुनौती के रूप में कड़ी मशक्कत करनी होगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों के मुताबिक दोनों विधानसभा मिलाकर औसत प्रतिशत 55.03 प्रतिशत पर आकर ठहर गया था। उस दौरान अरवल विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 77830, महिला मतदाता 65185 एवं थर्ड जेंडर एक मतदाता मिलाकर 143016 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाता 73447, महिला मतदाता 62987 और थर्ड जे...