सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सतर कटैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर एवं नौहट्टा में आज जीविका दीदियों ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल और शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने कहा कि वे मतदान प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगी और अपने पोषक क्षेत्र के पात्र मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।जीविका समूहों की ओर से निर्णय लिया गया कि वे घर- घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसके तहत ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया जाएगा और उन्हें यह संदेश दिया जाएगा कि पहले मतदान, फिर जलपान। जिला प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा ...