भागलपुर, नवम्बर 5 -- स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान के लिए मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों और शिक्षकों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पोषक क्षेत्र में हर-घर दस्तक तथा मानव श्रृंखला निर्माण कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया। जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक सह जिला मास्टर प्रशिक्षक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रथम कर्तव्य यह है कि खुद लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके महत्व को समझाते हुए भाग लेने को प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रखंड सधान सेवी श्याम बाबू शिक्षक अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी , शाहिना खातून सहित अन्य ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...