सासाराम, नवम्बर 4 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। स्वीप अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काराकाट में मतदाता जागरूकता के तहत रैली, मेहंदी प्रतियोगिता व बैठक की गई। सूर्यपुरा में रैली,शपथ, राजपुर प्रखंड में शपथ, मेहंदी, रंगोली, रैली, शपथ ग्रहण के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नासरीगंज में रंगोली, रैली व शपथ ग्रहण के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक किया गया। कहा अभियान प्रतिदिन 11 नवंबर तक चलता रहेगा। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य केंद्र वह महिलाएं हैं, जो वोट देने से वंचित रह जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...