किशनगंज, अक्टूबर 16 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी जनजागरूकता अभियान चला रही है। जिले के सभी प्रखंडों में आशा कर्मी एवं आशा फैसिलिटेटरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व, शत-प्रतिशत मतदान की आवश्यकता और स्वस्थ लोकतंत्र की भूमिका के बारे में जानकारी दी। यह पहल केवल निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी नहीं, बल्कि समाज में जिम्मेदारी और सहभागिता का संदेश देने वाली भी साबित हुई है। जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि जिले में प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना हमारा साझा दायित्व है। आशा कर्मी जिस समर्पण से स्वास्थ्य सेवाओं...