बांका, नवम्बर 5 -- बांका, निज संवाददाता। हर चुनाव में सबसे बड़ी चिंता होती है कि मतदान का प्रतिशत 60 के आसपास ही ठहर जाता है। लोकतंत्र में जहां जनता की भागीदारी ही उसकी ताकत मानी जाती है, वहीं बांका समेत कई जिलों में यह भागीदारी पूरी नहीं हो पाती। सवाल उठता है कि आखिर क्यों लोग मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचते और इसे बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है। विशेषज्ञों और आम लोगों का मानना है कि सबसे पहले मतदाता में यह विश्वास जगाने की जरूरत है कि उनका एक वोट बदलाव ला सकता है। गांवों में जानकारी का अभाव और शहरों में उदासीनता, दोनों ही मतदान प्रतिशत घटाने में अहम कारण हैं। युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों के माध्यम से प्रेरक अभियान चलाने की जरूरत है। पंचायत स्तर पर युवा और महिला मतदाता समूह बनाकर 'हर घर वोट, हर वोट गर्व' ...