सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी । विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशिक्षण कार्य जारी है। इसी क्रम में रविवार को डीएम रिची पांडेय ने डुमरा स्थित एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के द्वितीय स्तरीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था से लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों की उपस्थिति, व्यवहारिक दक्षता और इवीएम के संचालन की तैयारियों को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र पर संपूर्ण प्रक्रिया की जिम्मेदारी मतदान कर्मियों की होती है। इसलिए यह प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। सभी कर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और ईवीएम की हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस अच्छी तरह करें। जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने कर्मियों से कहा कि अगर किसी बात ...