नवादा, सितम्बर 16 -- नवादा, नगर संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की सुचारू एवं निष्पक्ष तैयारी के लिए सोमवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन मुख्य कोषांग के अंतर्गत गठित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों को उनके निर्धारित दायित्वों के निर्वहन तथा कार्यों की प्रगति संबंधी विस्तृत निर्देश दिए गए। कार्मिक कोषांग को मतदान प्रक्रिया हेतु आवश्यक कर्मियों का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों का समुचित प्रशिक्षण कराने का दायित्व सौंपा गया। सामग्री कोषांग को निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्...