मधुबनी, अक्टूबर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि।11 नवम्बर को होने वाली बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव की सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल में नौ कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में कर्मी प्रतिनियुक्त कर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन मुख्य एवं कार्मिक कोषांग में शिक्षक ललित कुमार ठाकुर सहित नीतीश कामत,बटोही कुमार राय,आनंद शंकर,अभिषेक कुमार,रंजन कुमार मिश्र एवं विद्यापित झा का प्रतिनियिोजन किया गया है। ईवीएम प्रबंधन सह प्रशिक्षण कोषांग में कृषि सलाहकार विनित कुमार मिश्रा सहित तेज नारायण यादव, बैद्यनाथ झा, सुभाष कुमार,अमित कुमार,गायत्रि कुमारी, पुरूषोत्तम कुमार एवं अनिल कुमार को लगाया गया है। पोस्टल बैलेट एवं सामग्री प्रबंधन कोषांग में शिक्षक प्रवीण कुमार सहित मो.जमशेद आलम, देवीदीप,आदित्य आ...