मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जे. एम. एस. कॉलेज, मुंगेर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं स्वीप कोषांग, मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सत्यादित्य सिंह ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह अंग्रेजी विभागाध्यक्ष मो. तबारक अंसारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉमर्स विभाग की सहायक प्रो. मधुलिका कुमारी द्वारा की गई। इसके बाद स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह प्रबंधक, डीआरसीसी मुंगेर, सुनीरा प्रसाद ने छात्रों को मतदान प्रक्रिया एवं उसकी महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति शपथ दिलाई। जबकि, हिंदी विभागाध...