सुपौल, अक्टूबर 12 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त प्रथम मतदान पदाधिकारी को उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में तथा द्वितीय मतदान पदाधिकारी को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन शनिवार को दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव ने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में शत प्रतिशत मतदान केन्द्र की वेबकास्टिंग होगी। इसलिए ईवीएम संचालन से संबंधित एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने से संबंधित भी प्रशिक्षण अच्छी तरह से लें, ताकि पीठासीन पदाधिकारी का अपेक्षित सहयोग कर सकें। नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम म...