फरीदाबाद, फरवरी 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम चुनावों में मतदान को लेकर मात्र 9 दिन शेष रह गए है। ऐसे में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार करने में पूरे जोर लगा दिए हैं। खासकर उम्मीदवारों ने डिजिटल चुनाव प्रचार पर जोर दिया हुआ है। कई उम्मीदवारों ने इसके लिए अलग से अलग टीम बैठा दी है और अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से फोन करके संपर्क कर अपने प्रत्याशी के बारे में बता रहा हैं और वोट की अपील कर रहा है। उम्मीदवार समय बचाने के लिए और जन-जन तक पहुंचने के लिए फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, इंस्टाग्राम का सहारा ले रहे हैं। होर्डिंग व बैनर की बजाय उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए डिजिटल अभियान प्रमुखता दे रहे हैं। फेसबुक पर अपना प्रचार के लिए उम्मीदवार गीतों व देशभक्ति के गीतों का भी सहारा ले रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने वार्ड संख्या के अनुस...