फरीदाबाद, फरवरी 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम का मतदान में अब केवल मात्र चार दिन शेष है। ऐसे में जहां उम्मीदवारों ने मतदाताओं को अपनी आकर्षित करने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उम्मीदवार अब एक-दूसरे पर छींटाकशी भी करने लगे हैं। उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वार्ड संख्या-42 के भाजपा उम्मीदवार बुद्धा सैनी ने वीडियो जारी कर अपने ही वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक यादव पर एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि वह उनके होर्डिंग फड़वा रहे हैं। वह गरीब उम्मीदवार हैं और वह पैसे वाले और दबंग हैं। वह अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र मे भाजपा की लहर है। उधर, निर्दलीय उम्मीदवार दीपक यादव ने कहा कि उनके पूर्वजों ने उन्हें ऐसे संस्कार नहीं दिए कि वह किसी के होर...