मधेपुरा, नवम्बर 6 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। कहा गया कि सभी उपकेंद्रों में स्थापित विशेष नियंत्रण कक्ष में अधिकारी चौकस रहेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों (पावर हाउस) में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रत्येक प्रखंड में कनीय अभियंता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दिनभर बिजली आपूर्ति की स्थिति पर निगरानी रखेंगे और किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी सहायक और कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि मतदान दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की तकनीकी समस्या पर त्वरित मरम्मत कार्य सुनिश्चित करेंगे। सभी उपकें...