पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मतदान दिवस पर श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिये जाने संबंधी चुनाव आयोग के आदेश के प्रचार प्रसार एवं स्वीप गतिविधियों को लेकर बुधवार को उप श्रमयुक्त पूर्णिया प्रमण्डल पूर्णिया की अध्यक्षता में क्षेत्रीय स्तर पर पूर्णिया प्रमंडल के अन्तर्गत श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नियोजक संघों के प्रतिनिधियों के साथ विचार -विमर्श किया गया है। इस बैठक में सहायक श्रमायुक्त कटिहार/सभी श्रम अधीक्षक, पूर्णिया कारखाना निरीक्षक, पूर्णिया के प्रतिनिधि एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णिया सदर द्वारा भाग लिया गया। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के अंतर्गत मतदान दिवस को श्रमिकों/कामगारों को सवैतनिक अवकाश देने का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा श्रमिक संगठनों के प्र...