बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- मतदान दिवस के दिन मॉक पोल कर सभी यूनिट की कर लें जांच हर बटन करनी चाहिए सही तरीके से काम गड़बड़ी पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट को दें सूचना अभिकर्ताओं के सामने समय से 90 मिनट पहले शुरू करना है मॉक पोल मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, दी गयी तकनीकी जानकारी फोटो : नगर निगम 01 : नगर निगम सभागार में शुक्रवार को मतदान कर्मियों को मतदान दिवस पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते जिला मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मतदान दिवस छह नवंबर के दिन सबसे पहले मॉक पोल कर ईवीएम की सभी तीन यूनिट की अच्छी तरीके से जांच कर लें। जांच में यह स्पष्ट कर लें कि हर बटन सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। अगर किसी तरह की गड़बड़ी मिले, तो तुरंत अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दें। ताकि, वहां आवश्यकता के अनुसा...