भभुआ, सितम्बर 12 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ संपर्क पथ की मरम्मत कराने का दिया निर्देश कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर वोटिंग बढ़ाने, निरोधात्क कार्रवाई को कहा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के चैनपुर, भभुआ, रामगढ़ व मोहनियां विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ, सफल एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई तैयारी की समीक्षा की और संबंधित अफसरों को टास्क दिया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वह मतदान दल को टैगिंग एवं रूट चार्ट तैयार कर दो दिनों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सौंप दें। जिला निर्वाचन शाखा से समीक्षा प्रतिवेदन भी मांगा गया। सेक्टर पदाधिकारियों के रूट चार्ट को भी दो दिनों में जिला निर्वाचन शाखा को सौंपने का निर्देश दिया गया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी (डीटीओ) को निर्...