पौड़ी, जुलाई 30 -- पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को समीक्षा की। जिसमें मतगणना स्थलों की सभी व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अफसरों को दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी रिटर्निंग अफसरों को निर्देश दिए कि मतगणना हॉल की बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों की संख्या पर्याप्त रखी जाए, ताकि पूरा कक्ष कवर हो सके। डीएम ने हर मतगणना केंद्र पर कंप्यूटर, प्रिंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। बताया कि किसी को भी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी, ऐसे उपकरणों को अलग कक्ष में जमा कराएं जाएं। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में वीडियोग्राफी जरूर करवाई जाए। मतगणना क...