पूर्णिया, नवम्बर 9 -- बैसा, एक संवाददाता। मतदान को लेकर अमौर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। शनिवार को बैसा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय रौटा के परिसर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर मतदान करने की अपील की। रैली की शुरुआत आदर्श मध्य विद्यालय रौटा से हुई। यह रैली रौटा बाजार के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई बीआरसी में आकर समाप्त हुई। इस दौरान पहले मतदान, फिर जलपान और लोकतंत्र का पर्व, मतदान जरूरी जैसे नारे गूंजते रहे। रैली में शामिल शिक्षकों और कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के वोट में है इसलिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए। बीईओ संगीता कुमारी व एमडीएम पदाधिकारी गौतम बैठा ने कहा कि शिक्षक...