नवादा, नवम्बर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत नवादा जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक नई पहल की गई। जिले के स्वीप आइकॉन एवं पंचायत वेब सीरीज के चर्चित किरदार माधव उर्फ बुल्लू कुमार के नेतृत्व में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ की गई। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन बुल्लू कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी, जीविका, चंदन कुमार सुमन तथा स्वीप कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के कम मतदान वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदात...