बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- मतदान खत्म होते ही राजगीर में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, पार्कों से लेकर सफारी तक गुलजार वेणुवन और पांडू पोखर में बच्चों ने झूलों और स्लाइडिंग का जमकर उठाया आनंद ग्लास ब्रिज, जू सफारी और रोपवे पर भी बढ़ी पर्यटकों की संख्या मौसम सुहावना होने से पिछले साल से बेहतर सीजन की उम्मीद फोटो: राजगीर पार्क: राजगीर के एक पार्क में झूला झूलते हुए बच्चे। राजगीर, निज प्रतिनिधि। चुनाव और त्योहारों के बाद पर्यटन नगरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है। सुहावने मौसम के बीच लोगों परिवार के साथ राजगीर घूमने पहुँच रहें हैं। वेणुवन और पांडू पोखर जैसे पार्क बच्चों की किलकारियों से गूंज रही है। यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे पर्यटकों की खूब भीड़ लगी रही। पार्कों में बच्चे झूला, स्लाइडिंग और अन्य खेलकूद के साधनों पर झुंड बनाकर मस्...