अररिया, नवम्बर 11 -- चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षा कर्मी, मतदान को ले लोगों में खासा उत्साह फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में मंगलवार को होने वाले फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। जिला प्रशासन की ओर से भी समुचित तैयारी कर रखी है। मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी,कर्मियों की पर्याप्त तैनाती तथा तकनीकी एवं भौतिक सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। इस दौरान कई चुनौतियाँ भी हैं, पर प्रशासन का दावा है कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मतदान में अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निबटने लिए जिला प्रशासन तैयार है। चुनाव को देखते हुए फारबिसगंज विधानसभा से सटने वाले ...