बक्सर, नवम्बर 6 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर गुरुवार को मुख्य बाजारों की सड़क सुनी-सुनी दिखी। सड़कों पर वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैसे इक्के-दुक्के ऑटो और ई रिक्शा कहीं-कहीं नजर आ रहे थे। लेकिन, बड़े वाहन कहीं नही दिखें। लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डुमरांव की मंडियां बंद रही। मंडियों के बंद होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस बल के जवान सड़कों पर गश्ती करते रहे। लोग शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर अपने-अपने मोहल्लों में चुनावी चर्चा में मशगूल दिखे। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन भी पूरी तरह वीरान दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...