बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- मतदान को लेकर शहर में भारी वाहनों की नहीं होगी इंट्री, बसें बाईपास से चलेंगी मतदान और ईवीएम संग्रहण को लेकर सुबह 5 से रात 12 बजे तक शहर में लागू रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था पटना, नवादा, बरबीघा जाने वाली बसों के लिए करगिल बस स्टैंड और बाईपास रूट निर्धारित ईवीएम लेकर आने वाले वाहनों के लिए नालंदा कॉलेज तक विशेष रूट तय, सिविल कोर्ट ड्रॉप गेट पर ही रुकेंगी गाड़ियां शहर के 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती, यातायात डीएसपी को मिली कमान फोटो ट्रैफिक : मतदान को लेकर गुरुवार के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था का रूट चार्ट। बस बिहारशरीफ : बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड में खड़ीं बसें। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई...