अररिया, नवम्बर 12 -- अररिया, निज प्रतिनिधि कड़ाके धूप के बीच सड़कों पर उत्सवी नजारा। मतदान केन्द्रों की ओर बढ़ रहे मतदाताओं के कदम। कहीं सड़क पर हाथ में वोटर आईडी कार्ड लिए हंसते और इठलाते हुए जा रही युवतियां तो कहीं लाठी के सहारे थड़थड़ाते हुए मतदान केन्द्र की ओर बढ़ रहे बुजुर्ग मतदाता। जीवन के 109 वसंत पार कर अपने परिजन के सहारे मतदान करने जा रहे गणेश प्रसाद सिंह भी लोकतंत्र के इस उत्सव का भागीदार बनने को लिए काफी उत्सुक नजर आये। इसी तरह 85 वर्षीय प्रभाकर झा और 75 वर्षीय इन्द्रानंद चौधरी विकास के नाम पर मतदान करने पहुंचे थे। वोट की चोट से क्षेत्र की सूरत बदलने को आतुर बुजुर्गों ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार है। 90 वर्षीय अख्तरी बेगम, 90 वर्षीय ताराशंकर झा, 80 वर्षीय अजीमा व 75 वर्षीय अब्दुल कुद्युस भी अपने मताधिकार का प्...