अररिया, नवम्बर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सिकटी विधा सभा क्षेत्र के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम में बंद हो गया है। चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। मतदाता सुबह साढ़े छह बजे से ही अपने अपने बूथो पर पहुंचन कर कतार में लग कर अपने बारी का इंतजार करने लगे थे। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। मतदाताओं ने वोट देने के बाद ही घर के कामों को निपटाया। हालांकि 12 से दो बजे के बीच मतदान केन्द्रों पर कम भीड़ देखी गई। इसके बाद पुन: एक बार मतदान केन्द्रों पर मतदान को लेकर भीड़ बढ़ गई। सबसे अधिक मतदान को लेकर महिलाओं व युवाओं में दिवानगी दखी गई। कई मतदान केन्द्रों पर वृद्धजन अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे। मतदान को लेकर...