पूर्णिया, नवम्बर 9 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का द्वितीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन शनिवार को प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि सेक्टर पदाधिकारी की सजगता एवं सतर्कता से ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराया जा सकता है। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 72 घंटे पूर्व मतदान केंद्रों के रूट चार्ट का सत्यापन, मतदान केंद्रों पर एएमपी की व्यवस्था, नए मतदान केंद्रों का प्रचार प्रसार तथा मतदान केंद्रों के म...