मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मतदान के शुरुआती घंटे में कई केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आती रहीं। वोटिंग शुरू होने के साथ तकनीकी गड़बड़ी के कारण 65 स्थानों पर ईवीएम बदलनी पड़ी। सबसे ज्यादा कुढ़नी में 10, बरूराज और गायघाट में 9-9, पारु और बोचहां में 7-7 तथा औराई, सकरा और साहेबगंज में 5-5 ईवीएम बदलनी पड़ी। मीनापुर एवं मुजफ्फरपुर में 2-2 और कांटी में 4 स्थानों पर ईवीएम बदली गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर तय समय से वोटिंग शुरू हो गई। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदलना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव की कार्यवाही को पारदर्शी बनाने के लिए पोलिंग बूथ पर वोटिंग से पहले मॉक पोलिंग (सत्यापन) कराई गई। इसमें पोलिंग एजेंट के सामने ईवीएम और वीवीपैट को जांचा परखा गया। वोटिंग ...