अररिया, अक्टूबर 12 -- स्वीप अंतर्गत चल रही मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर तरह तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दी गई जानकारी के मुताबिक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में बालिकाओं के बीच रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने रंगोली, पेंटिंग, लेखन, वाद-विवाद, गायन और नृत्य प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली और पोस्टर के माध्यम से मतदाता सहभागिता का संदेश दिया।...