बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 3, बक्सर, हिप्र। सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीएम अविनाश कुमार ने एसआईआर के ड्राफ्ट रोल के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते 01 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए-2 द्वारा कोई भी दावा एवं आपत्ति प्राप्त नहीं किया गया l कहा कि जो भी योग्य मतदाता है उनका नाम फॉर्म 6 भरकर बीएलओ को आवेदन दिया जा सकता हैं। जबकि सभी राजनीतिक दलों से बीएलए-2 की सूची प्राप्त कराने व 90 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से संपर्क कर सत्यापन कराने या कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीएलओ का सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक...