औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग हेतु निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीनों की कमिश्निंग का कार्य 2 नवंबर से शुरू हुआ था जो 5 नवंबर तक चलेगा। यह कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में पूर्ण किया जा रहा है। कमिश्निंग कार्य के दौरान प्रत्येक मशीन की तकनीकी जांच, परीक्षण एवं सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहकर प्रत्यक्ष निरीक्षण कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मशीन का परीक्षण एवं सुरक्षा जांच अत्यंत आवश्यक है। तकनीकी विश...