मुंगेर, नवम्बर 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार की शाम विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होते ही पूरे क्षेत्र का माहौल बदल गया। सुबह से ही मतदाताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला था, लेकिन जैसे ही मतदान प्रक्रिया खत्म हुई, लोगों की दिलचस्पी नतीजों की ओर मुड़ गई। मतदाता परिणाम को लेकर अटकलबाजियां लगाने लगे तो प्रत्याशी और समर्थक बूथ वार वोटों के गणित में उलझे रहे। हर किसी के चेहरे पर उत्सुकता साफ झलक रही थी कि कौन प्रत्याशी बाज़ी मारेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा। बूथवार आंकड़ों पर गहन मंथन: जैसे ही मतदान समाप्त हुआ, प्रत्याशियों के समर्थकों ने बूथवार वोटिंग प्रतिशत और रुझानों का विश्लेषण शुरू कर दिया। किसी के पास अपने निजी सूत्रों से जुटाई गई जानकारी थी, तो कोई स्थानीय लोगों से बात कर प्राप्त वोटों के आंकड़ों के आधार पर निष्कर्...