गोपालगंज, नवम्बर 8 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार की सुबह से प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं। छपरा-थावे रेलखंड पर चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान आदि राज्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। शनिवार को दिघवा दुबौली, थावे जंक्शन और सिधवलिया सहित कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। गोरखपुर-पाटलिपुत्र इंटरसिटी, गोमती नगर एक्सप्रेस, मेमू पूजा स्पेशल और अन्य ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...