हाजीपुर, नवम्बर 8 -- महनार। सं.सू. महनार विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार को नगर और गांवों का माहौल पूरी तरह सियासी चर्चाओं में डूबा रहा। सभी प्रत्याशियों ने मैदान मारने का दावा किया। चौक-चौराहों, चाय की दुकानों, बाजारों और पंचायत चौपालों पर लोगों की टोली जमा रही और हर कोई अपने-अपने तरीके से नतीजे का अनुमान लगाता दिखा। कोई कह रहा था इस बार माहौल बदलाव का है, तो कोई आत्मविश्वास से बोल रहा था हमारा प्रत्याशी जीत रहा है। स्टेशन रोड, मदन चौक और पटेल चौक पर सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा रहा। ग्रामीण इलाकों में भी लोग खेत किनारे, स्कूल के बरामदों और दुकानों के आगे बैठकर बूथवार चर्चा करते रहे। कई लोग मोबाइल पर अपडेट लेते दिखे कि किस क्षेत्र में कितना मतदान हुआ और किसकी पकड़ मजबूत रही। महिलाओं में भी चर्चा कम नहीं थी कि वे...