चमोली, जुलाई 29 -- चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। जनपद में द्वितीय चरण में कर्णप्रयाग, दशोली, नंदानगर, गैरसैंण और पोखरी विकासखंड के 411 मतदेय केंद्रों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार को सभी मतदान केंद्रों से सभी 431 पोलिंग पार्टियां विकासखंड मुख्यालयों पर पहुंच गई हैं। सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। सभी मतदेय केद्रों पर 66.47 फीसदी मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। स्ट्रांग रुमों की सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 31 ...