हाजीपुर, नवम्बर 7 -- गोरौल । संवाद सूत्र मतदान के दौरान युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कटरमाला पंचायत के इस्लामपुर गांव स्थित बूथ संख्या 322 पर मतदान करने पहुंची गोद में मात्र 15 दिन के मासूम अर्णव को लिए रिंकू कुमारी एवं बूथ संख्या 259 पर 3 माह के बच्चे शिवांश कुमार को गोद में लिये चन्द्रमाला कुमारी ने कतार में लगकर मतदान किया। वहीं बूथ संख्या 329 पर सलामुन खातून अपने तीन बच्चे आफरीन, महताब और फरहान के साथ वोट करने पहुंची थीं। सभी महिलाओं के चेहरे पर मतदान करने के बाद की खुशी साफ झलक रही थी। वोट डालने के बाद सभी ने बताया कि हम महिलाओं को भी सरकार में बहुत सारा अधिकार मिल गया है। हम महिला भी पुरुषों से किसी मायने में कम नहीं हैं। हमलोगों ने सबसे पहले वोट किया है और अब घर जाकर चूल्हा चौकी करेंगे। सरकार ने चुनाव में महिलाओं और युवा...